गोरखपुर (ब्यूरो)। टीके के सभी आवश्यक डोज से ही कोरोना से राहत मिलेगा। उन्होंने किशोर वर्ग, बजुर्गों और 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से टीके लगवाने की अपील की है। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण का असर कोरोना की तीसरी लहर में देखने को मिला है। इस बार बीमारी के साथ जटिलताएं कम नजर आईंए इसकी वजह कोरोना टीकाकरण है। टीका लगवाने के बाद भी कोरोना हो सकता है, लेकिन गंभीरता कम है। टीकाकरण के पात्र और इच्छुक लाभार्थी अपने क्षेत्र की आशा और एएनएम की मदद से नजदीकी बूथ पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। बताया कि जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 100.89 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज, जबकि 75.32 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना से संपूर्ण बचाव तभी संभव है, जब टीके की दोनों डोज लगवा ली जाए। अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो दूसरी डोज के नौ माह बाद तीसरी डोज (प्रीकाशन) भी लगवाना अनिवार्य है। स्कूल-कॉलेज शुरू हो चुके हैं, ऐसे में पात्र किशोर-किशोरियों को भी टीके की दोनों डोज लगवानी होगी और कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
जिले में दूसरी डोज की स्थिति
सीएमओ ने बताया कि 15 से 17 आयु वर्ग में 28.16 फीसदी किशोर-किशोरियों को, 18 से 44 आयु वर्ग में 69.70 फीसदी, 45 से 60 आयुवर्ग में 81.35 फीसदी और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 77.97 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लगी है। जिन लोगों ने भी टीके की पहली डोज ली है और दूसरी डोज ड्यू है, उनका टीकाकरण अनिवार्य है। जिले में 99.13 फीसदी पात्र लोगों ने प्रीकाशन डोज भी लगवा ली है।