तमन्ना ने इसी साल सीबीएसई बोर्ड से 12वीं के एग्जाम में 90 परसेंट माक्र्स गेन किए हैं। उसने अपनी प्रिपरेशन स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल्स से की थी। इसके अलावा भी सिटी के बहुत से स्टूडेंट्स ने सीपीएमटी में अच्छी परफॉर्मेंस दी। तमन्ना के फादर डॉ। सीबी मद्धेशिया सिटी के जाने माने साइकिएट्रिस्ट और मदर डॉ। सुनीता गुप्ता गाइनेकोलॉजिस्ट हैं। अपने पैरेंट्स को देखते हुए बचपन में ही तमन्ना ने यह डिसाइड कर लिया था कि उसे भी डॉक्टर ही बनना है। तमन्ना ने बताया वह भी अपने फादर की ही तरह साइकिएट्रिस्ट बनना चाहती है। उसका मानना है कि इस प्रोफेशन में रहते हुए लोगों की हेल्प की जा सकती है, किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है इसलिए उनको यह काफी पसंद है।

National News inextlive from India News Desk