गोरखपुर (ब्यूरो).सहजनवां में हुई हत्या के एक आरोपी को पकडऩे सहजनवा पुलिस बिहार गई थी। इस दौरान वहां पर बिहार पुलिस ने पकड़ लिया। कई घंटे तक सहजनवां थाने की पुलिस टीम बिहार पुलिस की कस्टडी में रही। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा। गौरव ग्रोवर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बात की तो बिहार पुलिस ने सहजनवां पुलिस को छोड़ा। घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय है, लेकिन इस संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से किनारा कसते रहे।

सहजनवां में हुई थी हत्या

सहजनवां थाना क्षेत्र डुमरी निवास स्थित ईदगाह के पास रविवार की शाम मनबढ़ों ने धीरज को गोली मार हत्या कर दी। मृतक के चचेरे भाई व प्रधान पति विनोद पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने सतेन्द्र राज उर्फ झीनक, सर्वजीत राज, उसका पुत्र प्रभाकर वर्धन राज उर्फ नीटू व हर्षवर्धन राज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद मुख्य आरोपित सतेन्द्र उर्फ झीनक राज के बिहार के मोतीहारी जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। सहजनवां थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो चौकी इंचार्ज घघसरा ने थाने के चार सिपाहियों के साथ बिहार के मोतीहारी जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में दबिश दिया।

स्वाट टीम भी पहुंची

उनके बैकअप में स्वाट टीम भी बिहार पहुंच गई थी। वहां पुलिस टीम ने दबिश देकर झीनक के साले को पकड़ लिया। इस मामले को लेकर वहां गांव वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस टीम की घेराबंदी करके आदापुर थाने को दे दी। आदापुर थाना पुलिस ने दबिश देने गई पुलिस टीम को पकड़ लिया और उन्हें कई घंटे तक थाने में बिठाए रखा।

बिना नंबर की कार से दबिश देने बिहार गई थी टीम

पुलिस टीम बिना नंबर की ब्रीजा कार से दबिश देने के लिए बिहार गई थी। बिहार पुलिस ने जब यहां के पुलिस कर्मियों को पकड़ा तो उनके पास अपना आईकार्ड भी नहीं था। बाद में पुलिस कर्मियों ने इसकी जानकारी गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तो उन्होंने बात करके पुलिस कर्मियों को छुड़ाया। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है।

सहजनवां हत्याकांड में शामिल एक युवक की लोकेशन बिहार में मिली है। जिसे पकडऩे सहजनवां पुलिस बिहार गई है। बिहार पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नॉर्थ