गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसे में नगर निगम समय रहते कितने लोगों का फीडबैक लेती है और इसमें कितना अंक हासिल करती है। यह तो समय बताएगा। फिलहाल पुराने एप से वोट देने में टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है।

रैंक पाने के लिए फीडबैक जरूरी

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर रैंकिंग पाने के लिए नगर निगम ने अफसरों को पूरी क्षमता के साथ काम करने के निर्देश मिले हैं। एक मार्च से पब्लिक फीडबैक लेने का काम भी शुरू कर दिया गया, लेकिन इस दौरान अभी तक केवल 1000 लोगों का ही फीडबैक मिल पाया है। जबकि आठ लाख की आबादी पर 50 हजार से अधिक लोगों का फीडबैक लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह आंकड़ा तो 2011 सेंसेक्स के हिसाब से हो रहा है, अगर असल आबादी पर फीडबैक की बात करें तो नगर निगम की आबादी करीब 18 लाख के आसपास है, ऐसे में निगम को और भी मशक्कत करनी पड़ जाती।

19 प्रॉब्लम के सॉल्युशन के लिए एप

महानगर की कॉलोनियों में नाली जाम, कूड़ा नहीं उठा, घर के सामने जानवर मरा पड़ा है, जैसी 19 प्रॉब्लम के लिए गोरखपुराइट्स को परेशानी को दूर करने के लिए पब्लिक की 19 प्रॉब्लम का सॉल्युशन एक एप है। नगर निगम ने पब्लिक की सहुलियत के लिए वोट फार योर सिटी एप, स्वच्छ महुआ एप, माई गर्वमेंट एप, 1969 हेल्प लाइन नंबर, क्यूआर कोड, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन एप लांच किए गए है। हालांकि इसके जरिए पब्लिक से फीडबैक भी लिए जा रहे हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से एप में टेक्निकल प्रॉब्लम आने की वजह से फीडबैक की रफ्तार सुस्त पड़ी है। लिहाजा नगर निगम के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचा है स्वच्छता लिंक। इसके जरिए ही पब्लिक से फीडबैक लेने की जद््दोजहद की जा रही है। एक मार्च से लेकर अब तक सिर्फ निगम ने 1000 लोगों से ही फीडबैक ले पाया है।

केंद्रीय टीम गोपनीय रूप से देखेगी शहर की हकीकत

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पोर्टल पर पूरी सूचना दर्ज की जा चुकी है। केंद्रीय टीम कभी भी गोपनीय रूप से महानगर में आकर तैयारियों की हकीकत देखेगी।

स्टैटिस्क -

- अभी तक आए फीडबैक-1000

- फीडबैक का लक्ष्य-50 हजार

- शहर की आबादी- 8 लाख से अधिक

- शहर में सफाई कर्मी-3500

- शहर में वार्ड-70

- शहर में पार्षद -70

अफसरों व कर्मचारियों की टीम बनाकर वार्डवार जिम्मेदारी दी है। कहा गया है कि नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जो नई व्यवस्था की है उसे उसी रूप में लगातार लागू रखा जाए।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त