- गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर तक बनाया गया रूट

- पुलिस अफसरों ने किया इंस्पेक्शन, जारी किए निर्देश

GORAKHPUR: विजय दशमी पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। मंदिर से मानसरोवर तक रास्ते में रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है। तीन जोन में बांटकर शोभा यात्रा में सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर, सीएम योगी आदित्यनाथ का रथ तीन लेयर की सिक्योरिटी में रहेगा। शोभा यात्रा के एक घंटे पहले ड्रोन कैमरों से पूरे रूट की निगहबानी शुरू हो जाएगी। इस दौरान जगह-जगह पर एटीएस का कंमाडो दस्ता भी मौजूद रहेगा।

शोभा यात्रा रूट का लिया जायजा

शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बैठक करके मातहतों को ब्रीफ किया। डीआइजी रेंज राजेश मोदक और एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा रूट का जायजा लिया। थ्री लेयर की सिक्योरिटी में एनएसजी कमांडो दस्ता, सीएम सिक्योरिटी टीम, एटीएस कमांडो, जिला पुलिस मौजूद रहेगी। रविवार को दोपहर दो बजे से शोभायात्रा समाप्त होने तक गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर पोखरा और रामलीला मैदान की तरफ भारी वाहनों के आने- जाने पर रोक रहेगी।

यह होगी सुरक्षा व्यवस्था

- शोभा यात्रा को तीन जोन में बांट दिया गया है।

- हर जगह छत से लेकर जमीन तक सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे।

- तीन लेयर की सिक्योरिटी में सीएम का रथ रहेगा।

- 28 एटीएस कमांडो का दस्ता पुलिस के साथ सीएम संग रहेगा।

- चार जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से निगरानी होगी।

- कुल 65 टीम बनाकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

- एटीएस के साथ पुलिस की 12 टीम भी संग चलेगी।

इनकी हुई है तैनाती

एसएसपी 03

सीओ 06

एसओ 15

एसआई 65

कांस्टेबल 800