- पीपीगंज के जसवल चौराहे पर हुई कार्रवाई

GORAKHPUR: होली पर ट्रेन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट दलालों ने सक्रियता बढ़ा दी है। अवैध ढंग से रेलवे के टिकट मंहगे दामों पर बेचे जा रहे हैं। मंगलवार को रेलवे के आईपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने पीपीगंज एरिया के जसवल चौराहे पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बड़ी संख्या में रेल और एयर टिकट बरामद किया। टीम ने संचालक राजाबारी निवासी चंदन जायसवाल को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ नकहा चेकपोस्ट पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

टिकट दलालों पर कसेगा शिकंजा

ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट दलालों पर शिकंजा कसने का निर्देश आईजी राजाराम ने दिया है। आईजी के निर्देश पर आईपीएफ की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है। किसी ने जसवल चौराहे पर अवैध तरीके से टिकट बनाए जाने की सूचना दी। मामले की जानकारी होने पर टीम एक्टिव हो गई। तीन-चार दिनों की जांच में सामने आया कि जसवल चौराहे पर श्री साई शॉप में रेल और एयर टिकट बनाया जा रहा है। छापा मारकर आईपीएफ टीम ने खेल का भंडाफोड़ कर दिया। 18 अदद रेलवे टिकट कीमत 29190 कीमत, लैपटॉप, दो मोबाइल, 1290 रुपए भी मिले। इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य कई लोगों की सूची बनाई गई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।