गोरखपुर (ब्यूरो)। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षु के रुप में काम करने के लिए एलिजबल कैंडिडेट्स के लिए अप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है। सेलेक्टेड प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में अवसर दिया जाएगा। यह राज्य के पर्यटन इलाकों में विशेष रूप से रूरल, वेलनेस, इको, एग्रो आदि टूरिज्म एरिया में ट्रेनिंग दी जाएगी। इन प्रशिक्षुओं को नेटवर्किंग के अवसर भी प्राप्त होंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट्स के लिए यह बेहतर मौका है। इसे टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैैं।

क्या होगी एलिजिबिल्टी -

- पर्यटन में डिग्री या डिप्लोमा, पर्यटन में प्रबंधन में बीबीए, अथवा एमबीए, होट मैनेजमेंट हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा

- ट्रेनिंग पीरियड - 6 महीने से एक वर्ष तक

क्या होगा काम -

- संबंधित जिले के पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के साथ कार्य करना

- पर्यटन विभाग के विभिन्न आयोजनों में स्थानीय प्रशासन व पर्यटन निदेशालय से समन्वय करना

- जिले में पर्यटन संबंधी गतिविधियों, इवेंट्स की प्लानिंग एवं क्रियान्वयन

- टूरिज्म ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं प्रमोशन करना

- रुरल, इको, वेलनेस एवं एग्रो टूरिज्म के लिए टूरिज्म मैपिंग में सहयोग देना