गोरखपुर (ब्यूरो)।यही नहीं 04005 दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में 24 घंटे की देरी से चल रही थी। स्टेशन पर हर कोई आश्चर्यचकित रहा। वहीं रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे थे।

बार-बार ले रहे ट्रेन की लोकेशन

इन दिनों 88 स्पेशल ट्रेन ट्रैक पर दौड़ रही हैैं। एक तरफ जहां अधिकांश स्पेशल ट्रेनें लेट चल रही हैैं, वहीं रूटीन ट्रेन में अपने निर्धारित समय से घंटे लेट चल रही हैैं। आलम यह है कि जो रिजर्वेशन कराए हुए हैैं वह लगातार स्पॉट योर ट्रेन पर ट्रेन की लोकेशन चेक कर रहे हैैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी यात्री हैैं जो रेलवे इंक्वायरी ऑफिस तक पहुंचकर ट्रेन के आने की जानकारी ले रहे हैं।

ट्रैक पर है स्पेशल ट्रेन की ट्रैफिक

रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो ट्रेन लेट होने के पीछे की मुख्य वजह यह है कि एनई रेलवे की तरफ से त्योहारों की भीड़ को देखते हुए 80 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का जगह-जगह स्टॉपेज होने व क्रॉसिंग में दिक्कत के चलते रेलवे ट्रैक पर जाम बढ़ गया है। नतीजा यह है कि अधिकांश ट्रेनें विलंब से चलने लगी हैं। इसके साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग के काम भी चल रहे हैैं। इस कारण भी रूट डायवर्ट कर ट्रेन को संचालित कराया जा रहा है।

ट्रेन - लेट

05065 पूर्वांचल एक्सप्रेस - 17 घंटे

05560 एडीआई-डीबीजी स्पेशल- 27.50 घंटे

04005 जेवाईजी-दिल्ली स्पेशल- 24.10 घंटे

12524 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- 11.30 घंटे

15018 जीकेपी एलटीटी एक्सप्रेस - 8 घंटे

04527 एसएचसी-यूएमबी स्पेशले - 7.30 घंटे

ट्रेन से सफर करना इन दिनों महंगा पड़ रहा है। हाल ही में सफर कर आया तो ट्रेन इतनी लेट रही कि पूछिए मत। रेलवे को अपने ट्रेनों के संचालन पर ध्यान देना होगा।

डॉ। डीके गौतम, यात्री

दिल्ली से गोरखपुर आने में पसीने छूट गए। स्लीपर में रिजर्वेशन था। लेकिन टॉयलेट जाने तक के लिए जगह नहीं मिल रही थी। गोरखपुर तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं।

विनय लाल, यात्री

ट्रेन लेट चल रहे हैैं। कुछ जगहों पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। रूट डायवर्ट भी हो रहे हैैं। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को असुविधा जरूर हो रही है। लेकिन समय से संचलन हो, इस पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे