- निषाद आंदोलन की वजह से अप और डाउन ट्रैक पूरी तरह से रहा डिस्टर्ब

- 6 घंटे रूट रहा डिस्टर्ब, 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेंस अफेक्टेड

GORAKHPUR : रिजर्वेशन और आंदोलन ने गोरखपुराइट्स को मुश्किलें काफी बढ़ा दीं। इसकी आंच उन तक भी पहुंची, जिनका इससे दूर-दूर तक कोई वास्ता न था। इसमें सबसे ज्यादा हलकान रेलवे मुसाफिर हुए। स्टेशन पर गोरखपुर से लखनऊ-दिल्ली जाने वाले मुसाफिरों का जनसैलाब रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। एक तरफ जहां शॉर्ट टर्मिनेट हुई ट्रेंस के मुसाफिरों को गोरखपुर आने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी, वहीं गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेंस के पैसेंजर्स को टिकट कैंसिल कराने के लिए उन्हें काफी मारामारी करनी पड़ी।

6 घंटे से ज्यादा ट्रैक रहा अफेक्टेड

मगहर स्टेशन पर मार्निग 11.35 से शुरू हुए आंदोलन की वजह से गोरखपुर-गोंडा मेन लाइन पूरी तरह से अफेक्टेड रही। आंदोलनकारियों ने मगहर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लगी पैडल क्लिप, जिससे कि रेलवे ट्रैक को मजबूती मिलती है, उखाड़ फेंका। जिससे ट्रैक पर संचलन पूरी तरह से ठप्प हो गया। आंदोलनकारियों को काबू करने के बाद शुरू हुए इस रिपेयर वर्क में करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान एडीआरएम, अनिल सप्रे, ओएसडी, एरिया मैनेजर के साथ साथ आरपीएफ एएससी अनिरुद्ध चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं सीओ जीआरपी नम्रिता श्रीवास्तव भी टीम के साथ वहीं डटीं रहीं।

जद में आई एक दर्जन से ज्यादा गाडि़यां

संडे को हुए आंदोलन की जद में करीब एक दर्जन से गाडि़यां आई, जबकि 6 घंटे रेलवे रूट पूरी तरह से डिस्टर्ब रहा। आंदोलन की वजह से 5 गाडि़यों के रूट डायवर्ट कर दिए गए, जबकि 2 ट्रेंस को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शाम 6.30 पर डाउन टैक और शाम 7.28 पर अपटैक पर गाडि़यों का संचलन शुरू हो गया।

रूट डायवर्जन -

1. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर भटनी-औडि़हार-वाराणसी के रास्ते चलाया गया।

2. 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस को भटनी-औडि़हार-वाराणसी के रास्ते चलाया गया।

3. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को भटनी-औडि़हार-वाराणसी के रास्ते चलाया गया।

4. 12522 अर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या-शाहगंज-बलिया-छपरा के रास्ते भेजा गया।

5. 05528 आनन्दविहार-जयनगर एक्सप्रेस को गोंडा-मनकापुर-अयोध्या-शाहगंज-बलिया-छपरा के रास्ते भेजा गया।

शॉर्ट टर्मिनेट -

1. 02534 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बस्ती में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गयी है।

2. 19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस को खलीलाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

यह ट्रेंस रहीं अफेक्टेड -

- 13020 बाघ एक्सप्रेस

- 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस

- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

- 04410 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

- 55028 गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर

- 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस

- 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस