गोरखपुर (ब्यूरो).बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि यह सुविधा पीजीआई, लोहिया संस्थान और केजीएमयू में उपलब्ध है। इस सुविधा के बाद से मरीजों को 60 फीसदी सस्ती दवाएं और उपकरण मिलेंगे। बताया कि मौजूदा समय में 1,300 बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है। जल्द ही 500 बेड का बालरोग चिकित्सा संस्थान भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद से बेडों की संख्या 1,800 हो जाएगी।
पांच विभागों की चलती है ओपीडी
बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक पूरी तरह से वित्त पोषित है। यहां इलाज पूरी तरह से फ्री नहीं है। इलाज कराने वाले पेशेंट्स को कुछ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। ब्लॉक में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और कैंसर सर्जन की ओपीडी संचालित हो रही है। एचआरएफ की अनुमति मिलने के बाद पेसमेकर, स्टेंट और अन्य उपकरण 50 से 60 फीसदी सस्ते रेट पर बीआरडी प्रशासन मुहैया कराएगा। इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।