- हर्बट बांध पर मंगलवार देर रात 1.25 बजे हुआ हादसा

- बिजली कर्मियों ने रात में नया इंसुलेटर लगाकर तार ठीक कर दिया

GORAKHPUR: बरहुआ ट्रांसमिशन उपकेंद्र से लालडिग्गी को आने वाली लाइन के पोल में मंगलवार की देर रात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से इंसुलेटर तार के साथ टूटकर नीचे लटक गया। इससे लालडिग्गी उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई। लोगों ने इसकी सूचना बिजली निगम के अफसरों को दी। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद भोर के तीन बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

पोल बचा, इंसुलेटर टूटा

दरअसल हर्बर्ट बांध पर रात में ट्रकों का आवागमन शुरू हो जाता है। रात 1.25 बजे लालडिग्गी की ओर से जा रहे ट्रक ने 33 हजार की लाइन के एक पोल में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बिजली का पोल नहीं टूटा लेकिन सबसे ऊपर का इंसुलेटर टूट कर एक तार गिर गया। इसकी जानकारी मिलते ही शटडाउन लिया गया और बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही रुस्तमपुर उपखंड के एसडीओ कर्मचारियों के साथ लाइन को ठीक कराने में जुट गए। कुछ देर बाद सप्लाई समान्य कर दी गई।