खजनी एरिया के महुआडाबर निवासी राधेश्याम मौर्या के मर्डर के आरोपित भतीजों को पुलिस ने अरेस्ट किया। रविवार की रात पुलिस ने गोलू और छोटू को पकड़ लिया। उनकी मां की तलाश पुलिस कर रही है। हिरासत में ली गई तीसरी आरोपित राधेश्याम की भाभी उíमला को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि उíमला के बेटों ने ही धक्का दिया था। इसलिए उनको अरेस्ट कर लिया गया है। झगड़े के दौरान उíमला वहां खड़ी थी। उसकी भूमिका के संबंध में जांच चल रही है। महुआडाबर निवासी राधेश्याम मौर्या फर्नीचर बनाने काम करते थे। शनिवार रात करीब आठ बजे दुकान से वह घर पहुंचे। सीढ़ी के नीचे बाइक खड़ी करने के लिए उनका विवाद हो गया। आरोप है कि भतीजों और भाभी से बाइक खड़ी करने की बात को लेकर विवाद होने पर तीनों ने उनको छत से धक्का दे दे दिया। सीढ़यिों से गिरने की वजह से सिर में चोट लग गई। सिर, नाक और मुंह में चोट लगने से जान चली गई। राधेश्याम की पत्नी रीता विश्चकर्मा ने पुलिस को सूचना दी। रीता की तहरीर पर पुलिस ने छोटू, गोलू और उनकी मां उíमला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।