गोरखपुर (ब्यूरो)। सीआइबी की टीम ने आनंद इंटरनेट सर्विस और जनरल स्टोर में छापेमारी की थी। दोनों दुकानों के संचालक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर टिकट बुक कर रहे थे। कन्फर्म टिकट के बदले में यात्रियों से 1000 रुपये अतिरिक्त वसूल रहे थे। टीम ने टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में शंभू गुप्ता निवासी चाड़ी थाना बासगांव और अमरेन्द्र राय निवासी ग्राम धनौड़ा, थाना बासगांव को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कर दी है। सीआइबी टीम में निरीक्षक विनोद कुमार यादव, देवेन्द्र प्रताप, एम रहमान, धीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, अभिषेक ङ्क्षसह, महाप्रताप ङ्क्षसह और बिमलेश कुमार यादव शामिल थे।

बालक को चाइल्ड लाइन के हवाले किया
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की टीम को गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर दो पर 13 वर्ष का बालक मिला। घर का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं होने पर टीम ने बालक को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।