गोरखपुर (ब्यूरो).वर्तमान में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों की तुलना में पर्यटकों को सैर कराने आईं ये विशेष बस करीब डेढ़ गुना ज्यादा क्षमता की है। एक बस की कीमत एक करोड़ 38 लाख रुपए है। 12 मीटर लंबी इस बस में एक साथ 54 लोग सफर कर सकते है। साथ ही कई आधुनिक सुविधाओं से ये बस लैस है।

पर्यटकों को सैर कराने आईं विशेष बसों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अभी किराया और स्टॉपेज तय करना बाकी है। किराया और स्टॉपेज तय कर नवरात्र के पहले दिन से बसों का संचालन जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

पीके तिवारी, एमडी, इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति