गोरखपुर (ब्यूरो)।डीआईओएस कार्यालय में सीधी आईं आपत्तियों के अलावा वॉट्सएप व ई-मेल के जरिए भी लोगों ने भेजी हैं। जिसकी गिनती देर शाम तक नहीं हो सकी है, इसलिए इनकी संख्या और बढ़ सकती है।

डेढ़ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों व परीक्षार्थियों की ओर से आई इन सभी आपत्तियों को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष रखा जाएगा। समिति की ओर से आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम रूप से जिले के परीक्षा केंद्रों और परीक्षार्थियों के आवंटन की सूची जारी की जाएगी। इस बार हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में जनपद में डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

किस तरह की कितनी आपत्तियां

परीक्षा केंद्र बनाने के लिए : 46

परीक्षा केंद्र दूर होने पर: 41

क्षमता से अधिक परीक्षार्थी : 11

केंद्र निरस्त करने के लिए : 10

कुल आपत्तियों की संख्या: 108

बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की जारी अनंतिम सूची को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। इसके लिए 14 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित थी। बुधवार की शाम तक वॉट्सएप, ईमेल व सीधे 108 आपत्तियां प्राप्त हो चुकी थी। देर शाम तक इनकी संख्या और बढ़ सकती है। आपत्तियों का निस्तारण डीएम की अध्यक्षता में होने वाली केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में किया जाएगा। जिसके बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी।

- ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस