गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर के मुकाबले संसाधन को रूरल एरियाज में अभाव होता है। यही नहीं शहर के स्कूल की पढ़ाई का स्टैंंडर्ड भी रूरल एरियाज के स्कूलों के मुकाबले कहीं अच्छा माना जाता है। इसके बावजूद कड़ी मेहनत और लगन से रूरल एरियाज के बच्चों ने खुद को साबित किया है। हाईस्कूल के टॉप 10 लिस्ट में नंबर वन पर आकाश निषाद, जिन्हें एग्जाम में जिले में सबसे अधिक 93.83 परसेंट नंबर मिले हैं। जीपीएस इंटर कॉलेज चौरीचौरा में पढऩे वाले आकाश रूरल एरियाज से हैं। फुलवरियां पीपीगंज के रहने वाले और सांस्कृत्यान इंटर कॉलेज के अर्पित पाण्डेय, मोतीलाल दुगहरा इंटर कॉलेज के विनेक गुप्ता, जेएनएचएसएस इंटर कॉलेज खजनी के शानी चौरसिया, सोना देवी इंटर कॉलेज बैजनाथपुर की खुशबू प्रजापति और जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज मानीराम की आंशिका प्रजापति जिले की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा केवल चार बच्चे अर्बन एरियाज के टॉप 10 लिस्ट में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं।

इंटर में भी 6 बच्चों ने बनाई जगह

इंटरमीडिएट में भी रूरल एरियाज के 6 बच्चों ने जिले की टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं शहर से केवल 4 बच्चे ही टॉपर लिस्ट में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं। रूरल एरियाज से टॉपर लिस्ट में नंबर वन पोजिशन हासिल करने वाली कृष्ण प्रिया मिश्रा को जिले में सबसे अधिक 89.80 नंबर मिले हैं। पीपीडी इंटर कॉलेज मछलीगांव की कृष्ण प्रिया, सांकृत्यान इंटर कॉलेज मलांव की श्रेया, मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवां की शालू सिंह, एसएलडी इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर के आकाश यादव, नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज की जाहृवी सिंह, एससीएसएस इंटर कॉलेज कैंपियरगंज के शिवम शर्मा रूरल एरियाज के ही रहने और पढऩे वाले हैं। जिन्होंने रूरल एरियाज का मान सम्मान बढ़ाया है।

रूरल एरियाज के बच्चों ने इस बार मेहनत कर अच्छे नंबर हासिल किए हैं। मैंने सभी प्रिंसिपल को इसके लिए बधाई दी है। टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर हाईस्कूल और इंटर दोनों के ही बच्चे रूरल एरियाज के हैं। जिन्हें मैं सम्मानित करूंगा।

ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस