गोरखपुर (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड एग्जाम में गोरखपुर जिले में कुल 1,27,831 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल और इंटर का एग्जाम दिया है। हाईस्कूल में रेगुलर 66,889 और प्राइवेट 149 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। वहीं, इंटर में 58,541 रेगुलर और प्राइवेट में 2252 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। जिनका रिजल्ट यूपी बोर्ड शनिवार को जारी कर रहा है।
पेरेंट्स करें बच्चों का सहयोग
मंडलीय मनोविज्ञान सेंटर की साइकोलॉजिस्ट सीमा श्रीवास्तव ने बताया, यूपी बोर्ड रिजल्ट शनिवार को आ रहा है। इसे लेकर गोरखपुर के लाखों स्टूडेंट्स बेचैन होंगे। इस समय पेरेंट्स को बच्चों के सहयोगी के रूप में साथ होना चाहिए। नंबर कम मिलें या अधिक। किसी भी कंडीशन में बच्चों पर कोई प्रेशर ना डालें। बच्चों को बताएं कि ये नंबर उनके भाग्य का फैसला नहीं करेंगे।