गोरखपुर (ब्यूरो)।वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने टीम अवलंबन की सराहना करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कराने से स्टूडेंट्स को अपनी मूलभूत तकनीकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलता है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बेसिक रिसर्च का सिविल इंजीनियरिंग में उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह दी। स्टूडेंट्स को समझाते हुए वीसी ने कहा कि अच्छे कौशल के साथ-साथ अच्छे इरादे का होना भी जरूरी है जिससे कि स्टूडेंट अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज के स्वर्णिम विकास के लिए कर सके।

कंक्रीट टेक्नोलॉजी पर लेक्चर

पहले दिन बज ऐंड बूज, डिजाइन मिक्स जैसे कार्यक्रम हुए और सृजन इवेंट के अंतर्गत पूर्व विभागाध्यक्ष जनपदीय अभियांत्रिकी वीरेन्द्र कुमार का गेस्ट लेक्चर कंक्रीट टेक्नोलॉजीष सब्जेक्ट पर ऑर्गनाइज हुआ। इसमें उन्होंने कंक्रीट मिक्स डिजाइन जैसी चीजों के बारे में समझाया। कार्यक्रम में जनपदीय अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो। ऐके मिश्रा और अवलंबन महोत्सव के कोऑर्डिनेटर प्रो। श्रीराम चौरसिया ने संबोधित किया। एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर के फैकल्टी एडवाइजर मदन चंद्र मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया।