GORAKHPUR: संविधान दिवस पर डीडीयूजीयू में लॉ डिपार्टमेंट की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लॉ डिपार्टमेंट के डीन प्रो। जितेंद्र मिश्र ने बताया कि संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर 25 नवंबर को यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में मूट कोर्ट का मंचन, विभिन्न सब्जेक्ट पर एकल भाषण प्रतियोगिता, अनुच्छेद 370 पर वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 26 नवंबर की सुबह 9 बजे लॉ डिपार्टमेंट की तरफ से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित 'दीक्षा भवन' में शीर्षक 'संविधान दिवस का औचित्य व उसकी उपादेयता' पर व्याख्यान होगा। चीफ स्पीकर प्रो। अनिरुद्ध प्रसाद लॉ डिपार्टमेंट के एक्स डीन द्वारा संबोधित किया जाएगा। कुलाधिपति के निर्देश पर 27 नवंबर को लॉ स्टूडेंट्स का न्यायालय एवं शासकीय कार्यालयों का भ्रमण कार्यक्रम भी होगा।