गोरखुपर (ब्यूरो).मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन से गोरखपुर यूनिवर्सिटी की टीम नैक मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन करेगी। यूनिवर्सिटी की ओर से नैक मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड के लिए पूरे वर्ष कठिन परिश्रम किया गया है। सभी के सहयोग से अच्छे नंबर हासिल करने में कामयाबी मिलेगी।
यूनिवर्सिटी दुनिया में विख्यात
मुख्य अतिथि वीसी प्रो। श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी के शिक्षक पुरी दुनिया में विख्यात हैं। वीसी प्रो.राजेश ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी नित नई ऊंचाईयों की छू रहा है। स्मार्टक्लास के साथ डिजिटल एजुकेशन, इलेक्शन सेल, अर्न बाय लर्न के साथ 63 रोजगारपरक कोर्स के अंतर्गत बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट, बीएससी एजी, बीटेक के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नाथ पंथ पर भी दो क्रेडिट का कोर्स तैयार किया है। प्रो। त्रिपाठी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की तैयारियों से वो संतुष्ट हैं। निश्चित रूप से यूनिवर्सिटी उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त करेगा। इसके पूर्व वीसी ने मुख्य अतिथि को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।