गोरखपुर (ब्यूरो): सात नवंबर को चलाए गए अभियान में बेहतर परिणाम आने के बाद 13, 21 व 27 नवंबर को और बेहतर तरीके से चलाने का डिसीजन लिया गया है।

35 लाख 13 हजार 284 है मतदाता

सदर तहसील के एसडीएम कुलदीप मीणा ने बताया कि इस दौरान सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहकर युवाओं एवं महिलाओं के नाम जोडऩे के लिए उनसे आवेदन लेंगे। जिले में इस समय 35 लाख 13 हजार 284 मतदाता हैं। इनमें 19 लाख 25 हजार 627 पुरुष जबकि 15 लाख 87 हजार 657 महिला मतदाता हैं। 2021 में जिले की आबादी 51 लाख 46 हजार से अधिक होने का अनुमान है। 18 से 19 साल के युवाओं की आबादी भी करीब दो लाख 30 हजार बढ़ेगी।

युवाओं पर फोकस

इन युवाओं को इस बार मतदाता बनाने की कवायद की जा रही है। करीब 31 हजार से अधिक ऐसे युवा होंगे, जिनकी उम्र इसी 24 अक्टूबर 2021 को 18 साल हुई है। इन्हें भी अभियान के दौरान मतदाता बनाया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि युवाओं एवं महिलाओं का अधिक से अधिक नाम जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। तीन और विशेष अभियान चलाए जाने हैं, उसको लेकर तैयारी की जा रही है। मतदाता सूची में मतानुपात भी लिंगानुपात के बराबर लाने का प्रयास है। पंचायत चुनाव के बाद चलाए गए विशेष अभियान से काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए थे। जनवरी 2021 के मुकाबले प्रति हजार पुरुष पर 25 महिलाएं मतदाता सूची में बढ़ी थीं।

तेजी से आ रहे आवेदन

जिला प्रशासन की तरफ से चलाए गए विशेष अभियान में एक नवंबर से 7 नवंबर तक कुल आवेदन में तेजी आई है। एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने बताया कि फार्म-6 के 961, फार्म-7 के मृतक के लिए 85, शिफ्टेड के लिए 102, डुप्लीकेट 92 आवेदन आए। इसी प्रकार फार्म-8 के लिए 67 व फार्म 8ए के लिए 2 आवेदन फार्म आए हैैं। जबकि फोटो सिमिलर्टी के लिए अब तक 6193 आवेदन आ चुके हैैं। जिसमें एक ही व्यक्ति का समान फोटो एक ही विधानसभा में एक ही बूथ में स्थित है। इसके अलावा डेमोग्राफी सिमिलरर्टी में 524 आवेदन आए हैैं। जिसमें एक व्यक्ति समान नाम का एक से अधिक विधानसभा में अपना नाम दर्ज करवाया है। जिसे हटाने के लिए आवेदन आए हैैं। फोटो पहचान पत्र का वितरण रजिस्टर्ड डाक से किया जा रहा है।