गोरखपुर (ब्यूरो)। पार्षद ने बताया कि नगर आयुक्त से पहले ही शिकायत की गई थी कि बेतियाहाता के नालों की सफाई कराई जाए। इस पर उन्होंने सफाई का दावा किया था। बताया कि कुछ नालों के बारे में निगम प्रशासन ने कहा था कि इसकी सफाई नहीं कराई जा सकती है। कारण इसमें सफाई कर्मी नहीं घुस सकते हैं। इससे उसमें सिल्ट जमा है, बारिश होने पर पानी सड़कों पर आ गया और बेतियाहाता डूब गया।
नल की जगह पहुंचाया जल
पार्षद के जलभराव की आरती उतारने का वीडियो पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विट किया। ट्विट में लिखा कि हर घर नल की जगह, हर घर जल पहुंचा दिया। उप्र में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है। लगता है भाजपा सरकार गोरखपुर में जल-पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।