- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद और डीडीयू के संयुक्त तत्वावधान में हुआ वेबिनार

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवíसटी में ग्रामीण उद्यमिता और विकास विषय पर ऑनलाइन वेबिनार बुधवार को आर्गनाइज हुआ। अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो। विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के सपने को साकार करना होगा। आज भी भारत का दिल गांवों में बसता है। गांव की भावना को मजबूत करने की जरूरत है।

स्टूडेंट को करेंगे प्रोत्साहित

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ। डब्ल्यू। जी। प्रसन्ना कुमार ने कहा कि इस वेबिनार के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि उच्च शिक्षण संस्थान अपने आसपास के रूरल इलाके के विकास का रोडमैप बनाएंगे और स्टूडेंट में उद्यमिता के विकास को प्रोत्साहित करेंगे। एमएचआरडी के निदेशक प्रो। चेतन चित्तलकर कहा कि शिक्षण संस्थान अपने विद्याíथयों में मूल्य को विकसित करने का प्रयास करें। मूल्य और संस्कार से विचलित होने के कारण गांव के लोग छद्म प्रतिष्ठा की भावना के शिकार हो जाते हैं और वहां कोई काम या उद्यम नहीं करना चाहता। रिसोर्स पर्सन के रुप में उपस्थित पी। सुधीर कुमार ने इन्टरैक्शन सेशन का संचालन किया। स्वागत भाषण कुलसचिव डॉ। ओमप्रकाश ने दिया और संचालन कार्यक्रम के समन्वयक प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने किया।