गोरखपुर (ब्यूरो).गुरुवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि एक गुमटी पर गांजा बेचा जा रहा है। उस गुमटी पर किसी का शक ना जाए इसके लिए वहां पर एक दिव्यांग व्यक्ति बैठाया गया था। जो गुमटी में बैठकर गांजा बेचता है। इस शिकायत के बाद एक्टिव पुलिस ने गुरुवार को सलेमपुर के वार्ड नंबर 4 निवासी राहुल जायसवाल को अरेस्ट किया है। इस युवक के पास से तीन बोरा मिला। जिसमे 25 किलो 200 ग्राम गांजा भरा हुआ था।

इसके पीछे काम कर रहा है गैंग

एसपी सिटी ने बताया कि इस धंधे में किसी शातिर का दिमाग काम कर रहा है। ये लोग किसी को शक ना हो इसके लिए दुकान पर दिव्यांग बैठाते हैं। इसमे और भी कई नाम हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बहुत जल्द इस पूरे धंधे को खत्म कर गैंग का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

कोड वर्ड पर देते हैं गांजा

दिव्यांग व्यक्ति ने जो गुमटी पर बैठकर गांजा बेचता था, वो कोडवर्ड बताने पर पुडिय़ा देता था। बताया जा रहा है कि इसका कोडवर्ड पुडिय़ा होता है। कोई भी कस्टमर गांजा नहीं बल्कि, पुडिय़ा कहकर मांगता है। जिससे दुकानदार को भी ये लगता है कि ये पुराना कस्टमर है।

पुलिस ने कई हुक्का बार पर की कार्रवाई

एसपी सिटी ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोल करने के लिए ऑपरेशन नई उम्मीद चलाया जा रहा है। ये अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाना है। इस अभियान के तहत अभी शहर में चल रहे कई हुक्का बार पर भी कार्रवाई हुई है। अभियान की डेट खत्म होने के बाद भी कार्रवाई जारी रहेगी।