लगाने पड़ रहे हैं जीएमसी के चक्कर

सिटी के सभी वार्ड में एनपीआर कार्ड बनाने का प्रॉसेस चल रहा है। यह काम जीएमसी के जनगणना लिस्ट से की जा रही है। यानी कि जिनका नाम जनगणना लिस्ट में दर्ज है उसी का एनपीआर बन सकेगा। ऐसी स्थिति में जिनका नाम जनगणना लिस्ट में नहीं है वे नाम दर्ज कराने जीएमसी का चक्कर लगा रहे हैं। लोगों की मानें तो जीएमसी की तरफ से पहले जनगणना लिस्ट में नाम दर्ज कराने का प्रॉसेस ऑल रेडी हो चुका है, लेकिन जीएमसी की लापरवाही के चलते जनगणना लिस्ट में उनका नाम नहीं है। इसके चलते उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नाम व डेट ऑफ बर्थ बताना होगा

जनगणना लिस्ट में नाम दर्ज करने वाले कर्मचारियों की मानें तो जिनका नाम दर्ज नहीं है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह सिर्फ अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ बताकर फार्म को फिल कर दें। उनका नाम दर्ज कर लिया जाएगा और उसके बाद उनका एनपीआर कार्ड बन जाएगा।

जिनके नाम जनगणना लिस्ट में दर्ज नहीं है, वह जीएमसी आकर जनगणना लिस्ट में नाम दर्ज करा सकता है। इसके लिए बस आपको फार्म भरना होगा।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर