गोरखपुर (ब्यूरो)।मार्केट में भी एलईडी स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी बढ़ गई है। गोरखपुर की बात करें ता यहां फेस्टिव सीजन में हजारों एलईडी टीवी की सेल हुई है।

स्मार्टफोन के मिल रहे फीचर्स

मार्केट में अवेलेबल स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी में एक स्मार्टफोन के बहुत सारे फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें एमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब इनबिल्ट है। यह सभी इनबिल्ट फीचर्स बिंग वॉचिंग के लिए काफी बढिय़ा है। इसको स्मार्टफोन से कनेक्ट करके भी देखा जा सकता है। यह हाई डेफिनेशन के साथ ही एक अच्छे साउंड सिस्टम के साथ आता है। इससे आंखों पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ता। इन पर इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं और साथ ही बेड या फिर कुर्सी पर बैठकर देखने के साथ ही शेयर कर सकते हैं।

बच्चों के लिए फायदेमंद

गोरखपुर में टीवी शॉप ओनर्स का कहना है कि कोविड के बाद से एलईडी स्मार्ट टीवी की सेल काफी बढ़ी है। कोविड के बाद बच्चों की क्लास ऑनलाइन चलने लगी थीं। इसलिए फोन और लैपटॉप से उनकी आंखों पर ज्यादा जोर पड़ रहा था। ज्यादातर लोगों ने 53 इंच और 55 इंच की स्मार्ट एलईडी टीवी परचेज की है, जिससे आंखों पर दबाव नहीं पड़ता। मार्केट में स्मार्ट टीवी की प्राइज दस हजार रुपए से स्टार्ट है।

ऐसे हुई इंडिया में टीवी की शुरुआत

वैसे तो टीवी की खोज अक्टूबर 1925 में मानी जाती है, मगर इंडिया में इसकी शुरुआत एक प्रयोग के तौर पर सितंबर 1959 में हुई थी। 90 के दशक में इंडिया में यह काफी फेमस हुआ और देखते ही देखते सबके घर का एक अहम हिस्सा बन गया। उस समय 'रामायण और महाभारतÓ जैसे फेमस शो टेलीकास्ट होते थे।

क्यों मनाया जाता है 'वल्र्ड टेलीविजन डेÓ

'वल्र्ड टेलीविजन डेÓ हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई। इस दिन टीवी के दैनिक मूल्यों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है, जो संचार और वैश्वीकरण में एक अहम भूमिका निभाता है।

हम 53 इंच का स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी परचेज करने के लिए आए हैं। इसमें स्मार्टफोन के भी सारे फीचर्स अवेलेबल हैं। टीवी फैमिली को जोडऩे का भी काम करमा है क्योंकि इसे सभी लोग एक साथ बैठकर देखते हैं।

गोविंद वर्मा, कस्टमर

मैने एक एलईडी टीवी परचेज किया है। यह बिंग वॉचिंग के लिए काफी अच्छा है। इसमें सारे एप्स इनबिल्ट मिल जाते हैं जो हमारे फोन में होते हैं।

अमन अंसारी, कस्टमर