गोरखपुर (ब्यूरो)। 11 नवंबर को उनके मोबाइल पर पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने का मैसेज आया। उन्होंने जब चेेक किया तो पता लगा कि 20 जुलाई को दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर उनकी कार का एक बार चालान हुआ है। दोबारा उसी डेट में शाम चार बजे भी चालान काटा गया है। चालान का प्रिंट आउट देखने पर साफ मालूम हो रहा है कि एक ही जगह पर खड़ी कार का दो बार चालान हुआ।

केस दो: स्कूल में खड़ी बस, गोलघर में दिखाई लोकेशन

कुसम्हीं बाजार के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह स्कूल चलाते हैं। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद थे। एक दिन उनके मोबाइल पर बस के चालान कटने का मैसेज आया। उन्होंने जब ऑनलाइन चेक किया तो पता लगा कि उनकी बस गोलघर में गई थी। नो पार्किंग में खड़ी होने से की वजह से पांच सौ रुपए का जुर्माना लगा हुआ है। वॉयलेशन ऑफ पार्किंग रूल्स के आरोप में उनको जुर्माना जमा कराना है। उन्होंने इसकी सूचना तत्कालीन एसपी ट्रैफिक को दी। उन्होंने कहा कि इसे ठीक करा दिया जाएगा। बाद में वह जब ट्रैफिक ऑफिस गए तो बताया गया कि उनका कागज कचहरी चला गया है।

यह दो मामले यह बताने के लिए काफी हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाली पुलिस कितनी लापरवाही बरत रही है। चालान काटने की जल्दबाजी में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी लोगों को परेशान कर रहे हैं। चालान काटकर पुलिस जहां लाखों रुपए का जुर्माना जमा करा रही। वहीं लापरवाही की वजह से लोगों को ट्रैफिक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। गड़बड़ी दुरुस्त कराने के लिए बिना अप्लीकेशन दिए कार्रवाई पूरी नहीं होती। इसके लिए पुलिस अधिकारी की मौजूदगी जरूरी होती है। लेकिन कई बार लोगों को राहत नहीं मिल पा रही।

जल्दबाजी का खामियाजा भुगत रही पब्लिक

शहर में ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर खूब कमाई कर रही है। हर माह लाखों रुपए कमाने वाली ट्रैफिक पुलिस की जल्दबाजी का खामियाजा पब्लिक भी भुगत रही है। कभी यार्ड में खड़ी गाड़ी का दो बार चालान कट रहा है तो कभी स्कूल में खड़ी बस का चालान गोलघर में हो जा रहा है। चालान कटने का मैसेज आने के बाद व्हीकल ऑनर परेशान होकर ट्रैफिक पुलिस का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। एसएसपी का कहना है कि गलत चालान कटने के मामले में संशोधन करने का निर्देश दिया जाएगा। यदि कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी जानबूझकर गड़बड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

ट्रैफिक मंथ में हाल के दिनों में हुए चालान

डेट चालान जुर्माना

23 नवंबर 138 48000

22 नवंबर 139 54100

21 नवंबर 202 101500

20 नवंबर 198 113200

19 नवंबर 250 121500

18 नवंबर 238 142700

कुल 1165 581000

ये बरतें सावधानी

- व्हीकल चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

- बाइक चलाते समय हेलमेट पहने, फोर व्हीलर सीट बेल्ट जरूर बांधे।

- पार्किंग वाली जगहों पर गाड़ी खड़ी करें। चौराहों पर लेफ्ट लेन में ना रुके।

- बाइक पर तीन सवारी चलने, मोबाइल फोन यूज करने से पूरी तरह से बचें।

- ओवरलोडिंग न करें। कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने पर दुर्घटना की आशंका रहती है।

- व्हीकल में लाइट, इंडिकेटर, रिफलेक्टर सहित अन्य चीजों को दुरुस्त रखें।

इस तरह के चालान के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था। इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

एए अंसारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर