हमसे है जमाना

मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यूथ ट्रेवलर्स ने कंफर्टेबल ट्रेवलिंग के लिए क्लोथ्स भी सेलेक्ट कर लिए हैं। यूथ्स की मानें तो लंबी दूरी के लिए शॉर्ट स्कर्ट्स, कैप्रीज, डंगरीज, स्लिंग टॉप्स, कार्गो पैंट व टी-शर्ट आदि पहनना काफी कंफर्टेबल होता है। इससे ट्रैवलिंग ईजी हो जाती है।

जरूरी है स्टाइलिश लुक

बरसात के मौसम में वैसे भी हर तरफ पानी ही पानी लगा होता है। ऐसे में स्टाइलिश लुक भी जरूरी है। अब स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्रेवलर्स ने वार्डरोब में रेड, ब्ल्यू, मेजेंटा, एसिड ग्रीन और फ्लोरोसेंट पिंक कलर के कपड़े और एक्सेसरीज पहनना काफी अच्छा मानते हैं।

मुझे सिक्किम जाना है। लंबी दूरी की यात्रा करनी है इसलिए मैने कैप्री पहन रखी है। चूंकि बर्थ उपर वाली है इसलिए चढ़ने उतरने में प्रॉब्लम न हो।

अभिनव

चाहे गर्मी का मौसम हो या फिर बरसात का। इन दोनों वेदर में मैं कैप्री और कॉटन की टी-शर्ट ही पहनता हूं। ट्रेवलिंग के लिए यह बेस्ट होता है।

विकास

वैसे तो पहले जींस या फिर नार्मल पैंट ही पहनकर सफर करता था। अपने फ्रेंड्स की देखा देखी मैंने भी इसे ट्राई किया तो काफी ईजी ट्रैवलिंग फील की।

रजत

ट्रैवलिंग के दौरान जींस और शर्ट पहनना काफी अनकंर्फटबेल होता है। उसके कंपेरिजन में कैप्री बेस्ट है।

रौशन