आपका लॉकर खुला पड़ा है

किदवईनगर सब्जी मंडी स्थित एसबीआई की ब्रांच के लॉकर से 46 लाख के जेवर गायब हो गए। जानकारी के मुताबिक, बैैंक में डॉ। राम कुमार राठौर का लॉकर है। जिसमें उन्होंने जेवर और नगदी रखी थी। सोमवार को बैैंक मैनेजर ने राम को मोबाइल पर फोन कर उनका लॉकर खुले होने की जानकारी दी। इतना सुनते ही उनके होश उड़ गए। वह भागकर बैैंक पहुंचे, वहां पर लॉकर से सारी नगदी और जेवर गायब देखकर वह गश खाकर गिर पड़े। उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

थाने में दी तहरीर

बैंक सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर और परिजनों के अनुसार बैंक लॉकर में लगभग 45 लाख रुपए के कीमती जेवर और नकदी रखी हुई थी। परिजनों ने बैंक के एक कैशियर और मैनेजर पर गड़बड़झाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शाम को किदवईनगर थाने में जाकर तहरीर दी, लेकिन तहरीर मिलने से इंकार कर रही है।

पुलिस का इंकार

 डॉ। कुमार सिटी के साउथ एरिया के मशहूर स्किन स्पेशलिस्ट हैं। वह कई नामी बिजनेसमैन और नेताओं के गंजेपन का इलाज कर चुके हैं। वहीं एसओ का कहना है कि अभी उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। बैैंक मैनेजर सोबरन सिंह ने मोबाइल पर आवाज न आने की बात कहकर फोन काट दिया।

कार का शीशा तोडक़र एनआरआई की पर्स उड़ाई

सिटी में अभी तक बाइकर्स लुटेरे पर्स लूटकर फरार हो जाते थे, लेकिन अब क्रिमिनल्स पॉश एरिया की पार्किंग में खड़ी कार का निशाना बना रहे हैं। सोमवार को बदमाशों ने स्वरूपनगर जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े एनआरआई रिचा सरीन की कार का शीशा तोड़ कर उनका पर्स पार कर दिया। रिचा के मुताबिक, पर्स में लाखों की ज्वेलरी, नगदी और कागजात थे। वह पति वितुल सरीन के साथ कानपुर में रिश्तेदार के घर आई हैं। वह और उनके पति लंदन में जॉब करते हैं।

रिश्तेदार के घर आई थीं रिचा

रिचा के मुताबिक वह शाम को करीब 3.15 स्वरूप नगर में आस्था बुटिक के पास कार पार्क करके काम से गई थीं। वह 15 मिनट बाद वापस आईं, तो देखा कि कार का शीशा टूटा है और पर्स गायब है। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। एसओ का कहना है कि तहरीर लेकर छानबीन की जा रही है। दो दिन पहले कलक्टरगंज में भी कार का शीशा तोडक़र रुपए से भरा बैग पार करने की कोशिश की गई थी, लेकिन इलाकाई लोगों ने बदमाश को दौडक़र पकड़ लिया था।

पासवर्ड हैक कर रुपए उड़ाए

घाटमपुर के पतारा इलाके में भी बदमाशों ने पुराने तरीके को छोडक़र रुपए लूटने का नया तरीका अपनाया। स्थानीय निवासी उमेश कुमार का स्टेट बैैंक की ब्रांच में सेविंग एकाउन्ट है। जिससे किसी ने 7500 रुपए निकाल लिए हैं। उमेश का आरोप है कि उनका पासवर्ड हैक कर रुपए गायब किए गए हैं। एसओ का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

कारोबारी से 50 हजार की टप्पेबाजी

किदवईनगर स्थित एसबीआई बैैंक में दो युवकों ने वारदाना कारोबारी मो। शाहिद से 50 हजार की टप्पेबाजी कर दी। वह बैैंक मे एक व्यापारी के खाते में रुपए जमा करने गए थे। तभी दो युवक उनसे पेन मांगकर बातचीत करने लगे। उन लोगों ने शाहिद से कहा कि उन्हें दो लाख रुपए जमा करने हैं। इसलिए आप मेरा फार्म भर दें। वे उनको बात करते हुए बैैंक के बाहर पान की दुकान में ले गए। उन लोगों ने रुमाल में बंधे कागज की गड्डी को उन्हे पकड़ा दिया और कहा कि ये दो लाख रुपए हैं। तभी एक युवक ने मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि पचास हजार की जरूरत है। अच्छा, तो हम डेढ़ लाख रुपए ही जमा करते हैं। जिसके बाद उन लोगों ने झांसा देकर शाहिद के पचास हजार रुपए लेकर चम्पत हो गए। पुलिस घटना से इंकार कर रही है।