KANPUR: रेवेंयू टारगेट हासिल करने के लिए केस्को ने बकाएदारों के खिलाफ कारवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में केस्को ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज के खिलाफ नोटिस जारी की गई है। मेडिकल कालेज पर इलेक्ट्रिसिटी बिल के रूप में 1.18 करोड़ बकाया है। करीब तीन महीने से बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। इसी तरह 12 लाख के बकाएदार जेके कैंसर के खिलाफ भी नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। केस्को पिछले तीन महीने से लगातार यूपीपीसीएल के रेवेंयू टारगेट से पीछे चल रहा है। इसी वजह से मार्च के महीने में अधिक से अधिक रेवेंयू जुटाने की केस्को ने तैयारी तेज कर दी है। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स पर बकाया बिजली की लिस्ट भी शासन को भेजी है। केस्को के जीएम विनोद गंगवार ने बताया कि बकाया बिल जमा करने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज, जेके कैंसर को नोटिस जारी की गई है।