कानपुर(ब्यूरो)। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले सिटी में चल रहे 207 घंटे के महा सफाई अभियान के दूसरे दिन टीम ने 22 घंटे तक लगातार ड्राइव चलाकर 11 किमी की रोड और 900 मीटर नाली साफ की। 16 मीट्रिक टन गारबेज का निस्तारण किया। यह अभियान नगर निगम के सभी जोन में लगातार चलेगा और 2 अक्टूबर को नगर निगम मुख्यालय तक पहुंच कर खत्म होगा।

दिन रात जुटी 75 मेंबर्स की टीम
207 घंटे चलने वाला अखण्ड महा सफाई अभियान संडे दोपहर 1.30 बजे सीटीआई तक पहुंचा। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अजय कुमार, जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी अरविंद यादव, रफजुल रहमान, पार्षद प्रतिनिधि नीरज चढडा मौजूद रहे। अभियान में 40 सफाई कर्मचारी के साथ साथ बुलंदशहर की निकुंज एजुकेशन सोसाइटी की 35 मेंबर्स की टीम भी काम कर रही है।


22 घंटे में अनवरत चला अभियान
महा सफाई अभियान सैटरडे शाम 4 बजे से संडे दोपहर 1.30 बजे तक अनवरत चलता रहा। 22 घंटे में अभियान में जुटी टीम ने 11 किमी की रोड और 9 सौ मीटर की नाली की साफ सफाई कर 16 मीट्रिक टन गारबेज का निस्तारण भी किया। यहा अभियान जोन 5, 3, 2, 1, 4 व 6 से होते हुुए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती पर सुबह 9 बजे मोतीझील कैंपस में समाप्त होगा।

नगर आयुक्त की पब्लिक से अपील
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि यह अखण्ड महा सफाई अभियान में जुटी टीम मेन रोड के साथ-साथ वार्ड में पडऩे वाली अंदर की गलियों में भी साफ सफाई का काम भी करेगी। इस महाभियान में लोगों की सहभागिता भी कम नहीं है, कई जगहों पर सफाई योद्धा का स्वागत भी किया गया जा रहा है। नागरिकों से अपील करता हूं कि इस महाभियान में अपनी सहभागिता बनाए रखें और इसे सफल बनाये में अपनी भूमिका को निभाएं।