-पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी योजना के तहत स्मार्ट सिटी फंड से खरीदे जाएंगे कैमरे

-महिला यात्रियों के लिए बसों में पैनिक बटन, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

KANPUR: सिटी बसों में चलने वाली महिलाओं के साथ हजारों पैसेंजर्स का सफर अब पूरी तरह सुरक्षित होगा। सेफ सिटी योजना के तहत शहर की सिटी बसों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ जीपीएस और पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने स्मार्ट सिटी फंड से इनको खरीदने के निर्देश दिए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ही मॉनिटरिंग भी की जाएगी। बता दें कि सिटी के सभी रूटों पर जेएनएनयूआरएम के तहत खरीदी गई बसों में इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अंतर्गत 121 बसें हैं, लेकिन फिलहाल इसमें से 80 बसें सिटी की सड़कों पर दौड़ रही हैं।

बसों में लगेंगे 2-2 सीसीटीवी

सड़कों पर दौड़ रही सभी सिटी बसों में 2-2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जीपीएस और पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्टेट गवर्नमेंट की ओर से ये कदम उठाए जा रहे हैं। केसीटीएसएल के एमडी व कमिश्नर डा। राज शेखर ने नगरआयुक्त अक्षय त्रिपाठी को स्मार्ट सिटी के तहत कैमरों की खरीद करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लगने के बाद इनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा सके।

121 बसें कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अंतर्गत

80 बसें ही लगभग सिटी की सड़कों पर अभी दौड़ रहीं

5 नए रूट के लिए आरटीओ से मांगा गया है परमिट

2 सीसीटीवी, एक आगे और एक पीछे लगेगा हर बस में