कानपुर (ब्यूरो) बर्रा के जूही कलां निवासी लक्ष्मण प्रसाद मालवीय जलनिगम विभाग से जूनियर इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास सितंबर में स्वामी नाम की युवती का फोन आया। उसने शेयर मार्केट में कम रुपये लगाकर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद उज्जैन के देवास क्षेत्र निवासी विनोद शर्मा, आकाश ङ्क्षसह, अजय चौहान, रौनक, दीक्षित ब्रोकर ने अलग-अलग उनसे बात कर झांसे में लिया और 27 सितंबर से 11 नवंबर तक 24.62 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर करा लिए, लेकिन उसके बाद से न ब्रोकर ने कोई जानकारी दी। जानकारी करने पर और रुपये मांगने लगे। इन्कार करने रकम भूल जाने व जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कानपुर पुलिस आयुक्त और इंदौर पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। बर्रा थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।