कानपुर(ब्यूरो)। स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख ने नौबस्ता गल्ला मंडी का दौरा किया। यहां बनाए गए पार्टी रवानगी, वापसी स्थल, मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम और पार्किंग स्थल को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देश दिया कि सभी स्ट्रांग रूम बनाने का काम तेजी से किया जाए। पोलिंग पार्टी कार्मिकों को पार्टी रवानगी/ वापसी के दौरान कोई असुविधा न हो। इसके लिए मंडी परिषद के एंट्री व परिसर में बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि किस वार्ड की पोलिंग पार्टी कहां से रवाना होगी, पता चल सके।

सीसीटीवी से होगी निगरानी
डीएम ने पोलिंग पार्टियों को आवंटित बस के संबंध में हर रवानगी स्थल /स्ट्रांग रूम को साइनेज के माध्यम से प्रदर्शित करने को कहा है। एडीएम फाइनेंस को निर्देश दिया कि मंडी स्थल में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाए। नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पार्टी रवानगी/ वापसी/ मतगणना के दौरान सभी मंडी परिसर में ड्रिकिंग वाटर के लिए टैंकर व मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था करें।

होगी ब्रीफिंग
वहीं, ईवीएम कोऑर्डिनेट सेटिंग के लिए तैनात कर्मियों की ब्रीफिंग सोमवार को मंडी परिषद में होगी। नगर निगम संबंधित ब्रीफिंग मतगणना हॉल में होगी। साथ ही बिठूर नगर पंचायत की मतगणना अलग से होगी। नगर पालिका बिल्हौर एवं नगर पालिका शिवराजपुर की मतगणना बिल्हौर एवं नगर पालिका घाटमपुर की मतगणना घाटमपुर में होगी। जिसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित उप जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है।