कानपुर (ब्यूरो)। अरमापुर से दो दिन पहले गुम हुए 12 वीं के स्टूडेेंट नितिन कुमार की जानकारी नहीं मिल पा रही है। नितिन का सुराग तलाशने के लिए पुलिस ने भौंती से विजय नगर, अरमापुर, पनकी के 250 कैमरों की तलाश की है। अरमापुर में जिस लडक़ी के साथ उसे देखने की बात कही जा रही थी, उसके फुटेज साफ न होने की वजह से पहचान नहीं हो सकी है। नहर में पुलिस की टीमों ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब नहर की तली तक जांच करने के लिए पुलिस कमिश्नर के माध्यम से पीएसी की स्पेशल फ्लड टीम को बुलाया गया है।

डीसीआरबी और एनसीआरबी की ली मदद

कानपुर देहात, फतेहगढ़, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, हमीरपुर, इटावा, आगरा और आस पास के जिलों में नितिन की तस्वीर भेजकर जिंदा या मृत की जानकारी मांगी गई है। पनकी और आस पास के रेलवे स्टेशन को सर्च करने के बाद यूपी जीआरपी को सूचना देकर नितिन की जानकारी करने के लिए कहा गया है। शहर के होटलों में भी पुलिस ने जानकारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं पुलिस को नितिन के पिता नितेश कुमार का स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया का डिटेल मिल गया है। जिससे रुपये निकलने की पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस नितेश के कोटक महिंद्रा वाले अकाउंट की डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है। गुरुवार के डिटेल मिलने के बाद पुलिस की जांच कुछ आगे बढ़ेगी। अब तक की जांच में ये पता चला है कि नितिन किसी लडक़ी से टेलीग्राफ से चैटिंग करता था। उसकी आईपी एड्रेस मिल गया है। जिस अनन्या पांडे का नाम सामने आ रहा है। उसके आईपी एड्रेस की जांच करने पर फेक पाया गया।

ये था मामला

छपरा बिहार के रहने वाले नितेश कुमार आर्डिनेंस फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर हैैं। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां प्रिया, प्रीती और अक्षरा हैैं। इकलौता 17 साल का बेटा नितिन कुमार वीरेंद्र स्वरूप इंटर कॉलेज पनकी में 12 वीं का छात्र है। 15 जनवरी सोमवार को अचानक नितेश घर से गायब हो गया। देर शाम तक वापस न आने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक छात्र की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब छात्र का कमरा और बैग चेक किया तो एक नोट मिला, जिसे पढ़ते ही पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। नोट में पिता के लिए कोई बहुत बड़ी गलती की बात लिखी है। हालांकि एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने गेम खेलने के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के दौरान 50 हजार रुपये ट्रांसफर होने की बात बताई।