- फ्राईडे को मिले सिर्फ 26 नए संक्रमित, 66 हो गए रिकवर, कुल 10 की मौत

- 9 पुरानी मौतें पोर्टल पर जोड़ी गई, एक्टिव केस घट कर बचे सिर्फ 320

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फ्राईडे को फिर इजाफा हुआ। कुल 26 नए संक्रमित मिले। जबकि एक दिन पहले थर्सडे को नए संक्रमितों की संख्या घट कर 14 रह गई थी। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 50 पेशेंट होम आइसोलेशन में ठीक हो गए जबकि 16 पेशेंट को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब हैलट की मेटर्निटी कोविड विंग पूरी तरह से खाली हो गई है जबकि न्यूरो कोविड विंग में 22 पेशेंट का इलाज चल रहा है।

तीन की मौत चांदनी में

सीएमओ की इस रिपोर्ट के मुताबिक कोविड पेशेंट्स की मौतों की आंकड़े में 10 और संक्रमितों की मौत जुड़ी इनमें से 9 मौतें पुरानी हैं जोकि देरी से पोर्टल पर अपडेट की गई। 9 में से 5 मौतें एलएलआर अस्पताल में हुई थी। जबकि तीन की मौत चांदनी हॉस्पिटल में हुई। सिटी में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस घट कर 320 रह गए हैं।

8609 सैम्पल की जांच

सीएमओ की ओर से फ्राईडे को 8609 सैंपल की जांच की जानकरी मिली। इसमें से सबसे ज्यादा 4745 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई। 3818 सैंपल की एंटीजेन किट से जांच की गई। जबकि ट्रू नॉट मशीन से 46 सैंपल की जांच की गई। कुल सैंपल्स में 7977 सैंपल स्वास्थ्य विभाग के थे।