कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर 260 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। बकाया बिल जमा न करने पर केस्को ने इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काट दिया। आनन-फानन जलनिगम ऑफिसर्स ने मामले की जानकारी डीएम विशाख जी को दी। डीएम के हस्तक्षेप करने के बाद करीब सात घंटे बाद बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया। इससे पहले 50 लाख रुपए भी जमा किए गए। इसी साल मार्च, सितम्बर और नवम्बर में भी बकाया बिल जमा नही होने के कारण प्लांट का बिजली का कनेक्शन काटा गया था।

50 लाख रुपए जमा किए
केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि जाजमऊ के वाजिदपुर स्थित एसटीपी प्लांट पर 260 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली का बिल बकाया था। जिसको देखते हुए केस्को की टीम ने बुधवार सुबह करीब दस बजे ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली का कनेक्शन काट दिया। कार्यदायी कंपनी शापूरजी पोलानजी के सीनियर इंजीनियर श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया था।

इस बीच जनरेटर चलाकर ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर को बंद नहीं होने दिया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी के कार्य संभालने से पहले से ही एसटीपी प्लांट का बिजली का बिल बकाया चल रहा है। फिलहाल 50 लाख रुपये जमा करवाकर कनेक्शन जुड़वाया गया है।