कानपुर (ब्यूरो)। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद भी चोरी छिपे शहर में इसका यूज किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने श्याम नगर, हमीरपुर रोड स्थित दुकानों और रेस्टोरेंट पर रेड मारी। इस दौरान 28 किलो बैन प्लास्टिक से बनीं प्लेटें, ग्लास, मिठाई पैकिंग के डिब्बे और कैरीबैग बरामद किए गए। जिसके बाद सभी को जब्त कर इनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही दुकानदारों को दोबारा इनका यूज न करने की चेतावनी दी है।

44 हजार रुपए जुर्माना
प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि सबसे ज्यादा 20 किलो बैन पैकिंग मैटेरियल हमीरपुर रोड स्थित साहू फैमिली रेस्टोरेंट से जब्त किया गया। प्रवर्तन दल के राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ ने 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला। वहीं, अन्य दुकानों सहित कुल 28 किलो बैन प्लास्टिक बरामद होने पर 44 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

19 तरह की प्लास्टिक पर रोक
बता दें कि एक जुलाई से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। जिसमें प्लास्टिक प्लेटें, ग्लास, मिठाई पैकिंग के डब्बे, आईसक्रीम कप, प्लास्ट्रिक ट्रे, प्लास्टिक चाकू, प्लास्टिक झंडे समेत 19 तरह के आइटम शामिल हैं। नगर निगम ने इसके यूज को रोकने के लिए 29 जून से 3 जुलाई तक अभियान चलाया है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अजय शंखवार का कहना है कि शहर के शॉपिंग मॉल में बैन प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।