-ट्यूजडे को शहर में मिले 108 नए कोरोना पॉजिटिव, 105 ने जीती जंग, एक्टिव पेशेंट 1207

KANPUR : दिवाली के बाद शहर में कोरोना इंफेक्शन की रफ्तार बढ़ने से ट्यूजडे को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार चली गई। हालांकि रिकवरी फास्ट होने से 28 हजार से ज्यादा पेशेंट स्वस्थ भी हो चुके हैं। ट्यूजडे को 108 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 105 सही हो गए। सिटी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1207 रही। नौबस्ता में रोड एक्सीडेंट में घायल हुए 20 साल के युवक की हैलट में मौत हो गई। वहीं उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव था।

यहां मिले नए पॉजिटिव

काकादेव, हर्ष नगर, रामादेवी, किदवई नगर, शारदा नगर, लखनपुर, नवाबगंज, दलेलपुरवा, स्वरूप नगर, पटकापुर,अशोक नगर, चकेरी, सचेंडी, लाजपत नगर, आजाद नगर, सत्यम विहार, कल्याणपुर, यशोदा नगर, नौबस्ता, मसवानपुर, मेडिकल कॉलेज कैंपस, सूटरगंज, अस्थाई जेल चौबेपुर, निराला नगर, हरजिंदर नगर, आईआईटी, कर्नलगंज, बर्रा, मंगला विहार, फजलगंज, अनवरगंज, गुजैनी, चमनगंज, बिधनू, प्रेम नगर, विकास नगर, मोतीझील, आफिसर्स कालोनी, तिलक नगर, बिठूर, आनंद बाग, लालबंगला।

4727 की कोरोना जांच

ट्यूजडे को सिटी में 4727 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। 2911 एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच में 25 को संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के 1788 सैंपल कोविड लैब भेजे गए।

हॉस्पिटल से 11 डिस्चार्ज

टयूजडे को सिटी में होम आइसोलेशन में 94 संक्रमित सही हो गए। वहीं कोविड अस्पतालों से 11 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। 6 संक्रमित एलएलआर हॉस्पिटल, 3 को रिजेंसी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।

हैलट आईसीयू का रिकवरी रेट 53 परसेंट

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल के दावे के मुताबिक एलएलआर हॉस्पिटल में बने कोविड आईसीयू में संक्रमितों के ठीक होने की दर 53 परसेंट हो गई है। इतना रिकवरी रेट केजीएमयू और एसजीपीजीआई में भी नहीं है। अब तक कोविड आईसीयू में 1503 संक्रमितों में से 53 परसेंट सही हो गए। वहीं कोविड आईसीयू के नोडल अफसर डॉ। चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक जो पेशेंट्स भर्ती हुए उनके बेहतर इलाज और मानीटरिंग से रिकवरी रेट में सुधार आया।