कानपुर (ब्यूरो)। आगामी पार्लियामेंट इलेक्शन में कानपुर के 35.76 लाख वोटर कानपुर सहित लोकसभा की तीन सीटों के भाग्य का फैसला करेंगे। क्योंकि जिले में कानपुर लोकसभा सीट के अलावा अकबरपुर की चार और मिश्रिख लोकसभा की एक विधानसभा सीट भी शामिल है। कानपुर नगर पार्लियामेंट सीट की पांच असेंबली सीट में 16,52,314 वोटर्स हैं। वही अकबरपुर पार्लियामेंट सीट की कानपुर में आने वाली चार असेंबली सीट में 15,19,383 वोटर हैं। वहीं मिश्रिख पार्लियामेंट की बिल्हौर असेंबली सीट में 4,05, 088 वोटर हैं। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। वोटर लिस्ट में 1,42,943 नए नाम जोड़े गए वहीं 87274 वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए, पूरे जिले में टोटल 55,669 वोटर्स बढ़ गए हैं।
महिलाओं में बढ़ी अवेयरनेस
एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि ट्यूजडे को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया गया। रिवीजन के दौरान बड़ी संख्या फीमेल वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आगे आईं। इससे रिवीजन के बाद जेंडर रेशियो( मेल वोटर्स की तुलना में फीमेल वोटर्स की संख्या) भी बढ़ गया। एडीएम के मुताबिक रिवीजन से पहले जेंडर रेशियो 842 था, जो अब बढक़र 871 हो गया है। यानि एक हजार मेल वोटर्स की तुलना में फीमेल वोटर्स की संख्या 871 हो गई है।
यूथ वोटर भी बढ़े
रिवीजन के दौरान फीमेल वोटर्स की तरह 18 से 19 वर्ष के यूथ वोटर्स की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.एडीएम के मुताबिक रिवीजन से पहले इस एज ग्र्रुप के 13616 वोटर्स थे। रिवीजन के दौरान इस एज ग्र्रुप के यूथ्स में खासा उत्साह रहा। 37890 नए यूथ वोटर जुड़े। जिससे इनकी संख्या 54160 हो गई है। सभी राजनीतिक दलों की निगाहें इन्हीं यूथ वोटर्स पर रहेंगी।
68.86 परसेंट वोटर
वोटर लिस्ट के रिवीजन के बाद ईपी रेशियो यानि पॉपुलेशन की तुलना वोटर्स की संख्या भी बढ़ गई है। पहले ईपी रेशियो 67.59 परसेंट था, जो कि रिवीजन के बाद बढक़र 68.86 परसेंट हो गया है। यानि कि टोटल पापुलेशन का 68.86 परसेंट लोग वोटिंग लिस्ट में शामिल हैं।