कानपुर(ब्यूरो)। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पूरी दुनिया में प्रसारण करने वाली बीसीसीआई की ब्राडकास्टिंग टीम पहली बार कानपुर में काइट कैम और लाइव ट्रेकिंग का यूज करने जा रही है। साथ ही मैच में कुल 35 हाईटेक कैमरों का प्रयोग होगा जिसे लगभग 120 लोगों की टीम ऑपरेट करेगी। साथ ही मैच में स्पाइडर, ड्रोन व बग्घी कैमरे भी मैच का अलग ही रोमांच दर्शकों को दिखायेंगे।

ड्रोन कैमरे का आएगा मजा
25 नवम्बर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के टेली कास्ट के लिए ब्राडकास्टिंग टीम आज पूरे दलबल के साथ शहर पहुंच गई है। टीम के अधिकारियों ने बताया कि इस बार काइट कैम और लाइव ट्रेकिंग अलग ही नजारा पेश करेगी। मुंबई स्थित स्टूडियो में काइट कैम लगा होगा जो यहां चल रहे ड्रोन कैमरे की भांति काम करेगा। वहीं लाइव ट्रेकिंग हॉक आई से डाटा लेकर मैदान में प्रत्येक खिलाड़ी की लाइव पोजीशन दिखाएगा। यह एक जीपीएस की तरह काम करता है।

रिमोट ऑपरेटिव होंगे
वहीं मैच का प्रसारण करने में 35 कैमरे लगेेंगे जिसमें 19 कैमरे पूरी तरह से स्थायी होंगे। इन सभी कैमरों व उनसे मिलने वाले व्यू को सेटेलाइट से लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिये ब्राडकास्ंिटग टीम के लगभग 120 लोगों की टीम एक साथ काम करेगी। ड्रोन और स्पाइडर कैमरे मुख्य स्क्रीन पर एआर व वीआर को दर्शायेंगे जबकि बग्घी व स्पाइडर कैमरे पूरी तरह रिमोर्ट आपरेटिंग होंगे।

7 कमेन्ट्रेटर सुनाएंगे आंखों देखा हाल
भारत और न्यूजीलंैड टेस्ट मैच की हर बॉल का आंखों देखा हाल बताने के लिये ग्रीनपार्क में सात सदस्यीय कमेंट्रेटरों की टीम आयेगी। इस टीम की कमान भारत के महान बल्लेबाज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के हाथों में रहेगी। उनके साथ अजीत आगरकर, मुरली कार्तिक, शिव रामाकृष्णन, डॉमनिक कॉक, दीपदास गुप्ता और सेमण्ड ड्यूल रहेंगे। यह सभी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का दल होटल लैंडमार्क में ठहरेगा।


स्टेडियम तक पहुंचाएंगे ई-रिक्शा
यूपीसीए की ओर से दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए स्टेडियम तक आने वाले मार्ग पर ई-रिक्शा व वाहन लगाए जाएंगे। नाम मात्र किराया लेकर ई-रिक्शा व अन्य वाहन दर्शकों को स्टेडियम तक छोड़ेंगे। यह सुविधा परेड, लालइमली, वीआईपी रोड सहित कई मार्ग पर दी जाएगी। यूपीसीए ने इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है।