कानपुर (ब्यूरो) जनवरी के लास्ट वीक से मौसम का मिजाज बदलने लगा था। इससे पहले 18 जनवरी को नाइट टेम्प्रेचर 2.6 डिग्र्री सेल्सियस तक पहुंच गया। फरवरी में तेजी से टेम्प्रेचर में इजाफा हुआ। पिछले 6 दिनों से डे टेम्प्रेचर नॉर्मल से अधिक दर्ज हो रहा है। पहले से ही नॉर्मल से अधिक चल रहा डे टेम्प्रेचर ट्यूजडे को 2.8 डिग्र्री सेल्सियस बढ़ गया। 30.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो नॉर्मल से 8.2 डिग्र्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह ट्यूजडे को मिनिमम टेम्प्रेचर 3 डिग्र्री सेल्सियस बढ़ कर 11.2 पर पहुंच गया, जो नॉर्मल से 2.1 डिग्र्री सेल्सियस अधिक रहा।

&& हिमालय की पहाडिय़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आया है। इसकी वजह टेम्प्रेचर बढ़ रहा है। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 30.8 डिग्र्री सेल्सियस रहा। पिछले पांच दशकों में फरवरी फस्र्ट वीक में कभी डे टेम्प्रेचर इतना अधिक नहीं रहा है। आने वाले दिनों टेम्प्रेचर बढऩे के आसार हैैं.&य&य
एसएन सुनील पाण्डेय, वेदर एक्सपर्ट सीएसए यूनिवर्सिटी

यूं बढ़ा टेम्प्रेचर
डेट-- मैक्सि। टेम्प्रे.--मिनि.टेम्प्रे।
7 फरवरी-- 30.8-- 11.2
6 फरवरी-- 28.0-- 8.4
5 फरवरी-- 25.0-- 11.4
4 फरवरी-- 25.5--11.2
3 फरवरी-- 24.2-- 9.0
2 फरवरी-- 23.8--9.0
1 फरवरी-- 20.0--11.4
18 जनवरी--19.6-- 2.6
(मैक्सिमम और मिनिमम टेम्प्रेचर डिग्र्री सेल्सियस में है)