कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज वन कॉरिडोर के निर्माणाधीन चुन्नीगंज से नयागंज अंडर ग्राउंड सेक्शन के नवीन मार्केट अंडर ग्राउंड स्टेशन में संडे को ड्रैगिंग टेक्निक से 'तात्याÓ टनल बोरिंग मशीन को स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया। अब ये टीबीएम बड़ा चौराहा तक टनल बनाएगी।

215 मीटर का काम 12 दिन में
'तात्याÓ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) इसी महीने 10 जुलाई को चुन्नीगंज से डाउनलाइन पर लगभग 750 मीटर टनल का निर्माण करते हुए नवीन मार्केट पहुंची थी। नवीन मार्केट पहुंचने के बाद अगली चुनौती इसे 215 मीटर लंबे निर्माणाधीन अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाने की थी। जिससे इसे बड़ा चौराहा तक टनल निर्माण के लिए लॉन्च किया जा सके। इस काम के लिए यूपीएमआरसी के इंजीनियर्स ने ड्रैगिंग टेक्निक का प्रयोग किया। यह काम महज 12 दिनों पूरा किया गया।

टाइम मैनेजमेंट में सफल
आमतौर पर मशीनों को अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के अंदर से ड्रैग नहीं किया जाता, बल्कि स्टेशन के छोर पर रिट्रीवल शॉफ्ट तैयार कर बाहर निकाला जाता है और फिर दूसरे छोर पर बने लॉन्चिंग शॉफ्ट से दोबारा लॉन्च किया जाता है, लेकिन ड्रैगिंग टेक्निक के यूज से मशीन को निकालने और दोबारा जमीन के नीचे उतारने की इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को बचाने में मदद मिली।

हाइड्रोलिक जैक के जरिए
यूपीएमआरसी के सिविल इंजीनियर्स ने इसके लिए पहले ही नवीन मार्केट अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर बेस लेवल का निर्माण पूरा कर लिया था। इसके बाद पूरी टनल बोरिंग मशीन को क्रेडल पर हाइड्रोलिक जैक के माध्यम से एक छोर से दूसरे छोर तक ड्रैग कर नियत स्थान पर पोजिशन कर दिया गया।

अब 516 मीटर का टारगेट
तात्या टीबीएम के जरिए अब डाउनलाइन पर बड़ा चौराहा तक लगभग 516 मीटर टनल का निर्माण किया जाएगा। इसे लॉन्च करने के लिए आने वाले कुछ दिनों में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। लगभग 4 किमी लंबे चुन्नीगंज से नयागंज अंडर ग्राउंड सेक्शन में 'नानाÓ और 'तात्याÓ टनल बोरिंग मशीनों ने बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच लगभग 1025 मीटर और चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच लगभग 750 मीटर के दोनों लाइनों पर टनल का निर्माण काम पहले ही पूरा कर लिया है। नाना टीबीएम को 15 जुलाई को अप लाइन पर बड़ा चौराहा तक भूमिगत टनल निर्माण के लिए लांच किया गया था।

1025 मीटर टनल बड़ा चौराहा से नया गंज तक तैयार
750 मीटर टनल चुन्नीगंज से नवीन मार्केट तक रेडी
516 मीटर टनल बननी है नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा तक
15 जुलाई को अपलाइन पर लांच हो चुकी नाना टीबीएम
4000 मीटर लंबा है लगभग चुन्नीगंज से नयागंज तक अंडरग्राउंड ट्रैक