कानपुर (ब्यूरो) तीनों जिलों में स्नातक और शिक्षक के लिए 2,28,370 वोटर्स हैं, इनमें कानपुर नगर में स्नातक निर्वाचन सीट के लिए 1,64,427 वोटर्स हैं। इसके लिए 183 बूथों पर कुल वोटर्स 65621 वोटर्स ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। वहीं, शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 11,206 वोटर्स हैं। इनके लिए 63 पोलिंग बूथों पर 7118 वोटर्स ने अपने-अपने मतों का इस्तेमाल किया। पहले दो घंटे में शिक्षक मतदाताओं का मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। वहीं कुछ ही पोलिंग बूथों पर महिलाओं की लाइन भी दिखाई दी। इस चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, स्नातक निर्वाचन के कैंडिडेट अरुण पाठक समेत अन्य दावेदारों ने भी अपने-अपने मतों का इस्तेमाल किया।

बंद रहा कंट्रोल रूम नंबर
एमएलसी चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया कंट्रोल रूम का फोन दिनभर खराब रहा, कंट्रोल में तैनात कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन से जोनल मजिस्ट्रेटों को फोन करके सभी चरणों में हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी लेनी पड़ी। सुबह सिर्फ बीस मिनट के लिए सही हुआ जिसके बीच में करीब दस फोन मतदाता केंद्र, स्कूल खुलने व अन्य जानकारी लेने के लिए आए। फोन को चालू कराने के लिए एडीएम एफआर राजेश कुमार ने बीएसएनएल के अधिकारी से बात की। करीब 9.30 बजे 20 मिनट के लिए फोन चालू हुए इसके बाद फिर से ठप हो गए।

आईटीआई में होगी काउंटिंग
वोटिंग के बाद पुलिस की कड़ी सुऱक्षा में मतपेटियों को आईटीआई पांडुनगर स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। अब दो फरवरी को वोट काउंट किए जाएंगे और शाम तक चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

स्नातक में इस तरह रहा वोट परसेंट
जिला-------वोटर्स---10 बजे--- 12 बजे---2 बजे--- 4 बजे
कानपुर नगर 164428-- 4.15-- 14.47--- 24.39--- 39.91
कानपुर देहात-21394-- 3.62---16.96---- 32.04-- 44.91
उन्नाव---- 23261--- 7.00---15.17--- 29.01--- 44.53
कुल--- 209083--- 4.92--- 14.80----25.68--- 40.93

शिक्षक में वोट परसेंट
जिला------वोटर्स------10 बजे--- 12 बजे---2 बजे--- 4 बजे
कानपुर नगर-- 11485---- 6.60---22.64--- 41.26----61.98
कानपुर देहात-- 2076--- 8.09---14.45--- 62.86---- 82.13
उन्नाव------ 5844---- 8.27---34.29----58.90----77.89
कुल---- 19405---- 7.65--- 25.27--- 48.88----68.93

एक नजर में कानपुर नगर की वोटिंग
- 246 बूथों पर पड़े जिले की वोटिंग
- 65621 वोट स्नातक निर्वाचन सीट के लिए पड़े
- 7118 वोट शिक्षक एमएलसी सीट के लिए पड़े

कोट
एमएलसी चुनाव को सकुशल संपन्न करा दिया गया है मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। दो फरवरी को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
विशाख जी, जिला निर्वाचन अधिकारी