कानपुर (ब्यूरो)। मौसम में हुए बदलाव ने स्किन डिसीज के पेशेंट्स की संख्या दोगुनी कर दी है.जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट की ओपीडी में डेली 450 से 500 पेशेंट डेली आ रहे हैं। जबकि नार्मल डेज में 250 से 300 तक ही पेशेंट आते थे। डॉक्टर्स के मुताबिक, मौसम बदलने से फंगल इंफेक्शन व सन एलर्जी के केस अधिक आ रहे हैं।

छोटे-छोटे दानों के साथ रिंगवर्म
स्किन रोड डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। डीपी शिवहरे ने बताया कि सन एलर्जी की वजह से पेशेंट के हाथों व शरीर के खुले अंगों में छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। वहीं गर्दन व थाई में रिंगवर्म की समस्या सबसे अधिक होती है। दोनों ही समस्या से ग्रसित पेशेंट बड़ी संख्या में ओपीडी में आ रहे हैं। 50 परसेंट पेशेंट सन एलर्जी व रिंगवर्म के हंै तो बाकी 50 परसेंट पेशेंट विभिन्न स्किन प्रॉब्लम्स को लेकर पहुंच रहे हैं।

पानी अधिक पिएं, लूज कपड़े पहनें
डॉ। डीपी शिवहरे ने बताया कि स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। इसके अलावा चेहरे में सन क्रीम का यूज करने के साथ लूज कपड़े पहनने चाहिए। जिससे रिंगवर्म की समस्या से बचा जा सकता है। रिंगवर्म की समस्या शरीर के नमी वाले स्थानों में होती है। ढीली कपड़े पहनने से ज्वाइंट वाले स्पेस में हवा पहुंचती रहेगी।