कानपुर (ब्यूरो)। एयरविंग, ईगल और हॉलीवुड जैसे नाम से गैंग बनाकर डेढ़ से 10 लाख तक की बाइक से स्टंट करना स्टेटस सिंबल बन चुका है। ये जब बाइक हवा में उछालते हैं, तो देखने वाले भी सिहर जाते हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने सैटरडे रात गंगा बैराज पर स्टंटबाजों को घेरा और एक साथ 49 स्टंटबाजों को पकड़ा। इन सभी पर 1.25 लाख का जुर्माना लगाया। वहीं, दोबारा स्टंटबाजी नहीं करने और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाने के बाद सभी को छोड़ा।

प्लानिंग बनाकर पकड़ा
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि गंगा बैराज पर स्टंटबाजी के चक्कर में आए दिन हादसे होते थे। शनिवार देर शाम पुलिस ने प्लान बनाकर गंगा बैराज पर सर्किल फोर्स के साथ बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की। साथ ही उन्नाव और बिठूर जाने वाले रास्तों पर भी नाकेबंदी की। पुलिस को देखकर स्टंटबाजों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर दबोच लिया। इसके बाद उनके घर वालों को कॉल कर सूचना और चेतावनी दी। कहा कि अब दोबारा स्टंटबाजी करते पकड़े गए तो गाड़ी सीज होगी और एफआईआर दर्ज होगी।


वीडियो के लिए करते स्टंट
गंगा बैराज, बिठूर रोड और उन्नाव की तरफ जाने वाला रास्ता काफी दिनों से स्टंटबाजों के अड्डे बने हैं। यहां स्टंटबाज एक से बढक़र एक महंगी बाइक से स्टंट करते हैं। इसकी रील बनाते हैं और उसे शेयर-लाइक करने का खेल खेलते हैं। जिसके जितने ज्यादा लाइक और शेयर होते हैं, वह किंग बनता है। इतना ही नहीं, इन स्टंटबाजों ने एयरविंग, ईगल और हॉलीवुड जैसे नाम बना रखे हैं। साथ ही सभी ने अपने-अपने नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट भी बना रखा है। उन्होंने बताया, स्टंटबाजी के दौरान अलग-अलग तरह से वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड करते हैं।

शर्त लगा करते स्टंट
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि स्टंटबाजी करने वाले टीनएजर्स शर्त लगाकर गंगा बैराज पर स्टंट करते हैं। जैसे हाथ जोडक़र बाइक चलाना, एक पहिए पर बाइक दौड़ाना, खड़ी गाड़ी में ब्रेक लगाकर गोला बनाना और अलग-अलग तरह के स्टंट करना शामिल है। जो भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है, उसका गैंग विजेता घोषित होता है। उसे तय इनाम दिया जाता है। शनिवार को भी जब पुलिस ने गैंग को पकड़ा, तो एयरविंग, हॉलीवुड और ईगल गैंग के बीच स्टंटबाजी का मुकाबला होने वाले वाला था।