59वें नेशनल स्कूल गेम्स में यूपी के प्लेयर्स का दबदबा

-वॉलीबाल में यूपी के ग‌र्ल्स और ब्वॉयज जीते

-विमेंस फ्री स्टाइल रेसलिंग में पंजाब को महाराष्ट्र ने दी पटखनी

<भ्9वें नेशनल स्कूल गेम्स में यूपी के प्लेयर्स का दबदबा

-वॉलीबाल में यूपी के ग‌र्ल्स और ब्वॉयज जीते

-विमेंस फ्री स्टाइल रेसलिंग में पंजाब को महाराष्ट्र ने दी पटखनी

KANPUR@inext.oc.in

KANPUR: KANPUR@inext.oc.in

KANPUR: पालिका स्टेडियम में चल रहे भ्9वें नेशनल स्कूल गेम्स के बालीबाल मैच में मेजबान यूपी टीम के ग‌र्ल्स व ब्वॉयज ने अपने अपने मैच जीत कर दबदबा बनाए रखा। यूपी ब्वॉयज की टीम ने शानदार गेम खेलकर एमपी को दो सेट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक, पंजाब और आंध्र प्रदेश की टीमें भी पहुंच गयी हैं। ग‌र्ल्स में यूपी की टीम ने आंध्र प्रदेश को ख्-0 से हरा दिया। राजस्थान व हिमांचल की ग‌र्ल्स ने एनवीएस की ग‌र्ल्स को इकतरफा मुकाबले में हराया। ग‌र्ल्स की टीमें प्री कवार्टर फाइनल में शुक्रवार को अपने अपने मैच खेलेंगी। वॉलीबाल ब्वॉयज के पड़ोसी स्टेट्स तमिलनाडु व केरल के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। तमिलनाडु ने कांटे के मैच में केरल को ख्-क् से हराया। रेसलिंग में पंजाब की प्लेयर नवजोत महाराष्ट्र की रेसलर से हारने के बाद फूट-फूट कर रोई। रेसलिंग में कई बार अपोजिट टीमों ने डिसीजन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर रेफरी से प्रोटेस्ट जताया और भिंड भी गए। पूर्व क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर शाम को पालिका स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने विनर टीम्स के प्लेयर्स से मिल कर उन्हें बधाई दी।

]]>