(एक्सक्लूसिव)

--ज्यादातर सोसाइटी वाले मोहल्ले शामिल, रोड व ड्रेनेज सिस्टम बनने का रास्ता साफ

- 13.82 करोड़ का बजट पास, पहली किश्त के रूप में मिला करीब 50 फीसदी धन

KANPUR@inext.co.on

KANPUR: इलेक्शन खत्म होने के बाद लटके पड़े डेवलपमेंट व‌र्क्स के लिए शासन से ग्रांट मिलने का सिलसिला जारी हो गया है। फिलहाल सिटी के 15 मोहल्लों में गली-रोड, ड्रेनेज आदि डेवलपमेंट व‌र्क्स के शासन ने करीब 6.72 करोड़ जारी किए है। इससे इन मोहल्लों में डेवलपमेंट व‌र्क्स के रास्ते में आ रही बजट क्राइसिस की समस्या खत्म हो गई है। इनमें ज्यादातर सोसाइटी वाले मोहल्ले शामिल हैं।

13.82 करोड़

पिछले साल डूडा ने नगर निगम एरिया में स्थित 15 मोहल्लों में गली-रोड और ड्रेनेज सिस्टम के लिए करीब 13.82 करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा। शासन ने इसे पास कर दिया था। इसके साथ पहली किश्त के रूप में लगभग 691.24 लाख रूपए जारी किए थे। लेकिन दूसरी किश्त जारी न होने की वजह से डेवलपमेंट व‌र्क्स लटक गए थे। इधर थर्ड फेज में शामिल कानपुर नगर में एसेंबली इलेक्शन के लिए वोटिंग भी हो चुकी है। शायद यही वजह कि शासन ने अब दूसरी व आखिरी किश्त जारी कर दी है। उ.प्र। शासन के विशेष सचिव एचपी सिंह ने इस प्रोजेक्ट में शामिल 15 मोहल्लों के लिए 6.72 करोड़ जारी कर दिए हैं। इससे इन मोहल्लों में गली-रोड और ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने का रास्ता साफ हो गया है।

मोहल्ले--- प्रोजेक्ट कास्ट- बजट मिला

बारासिरोही पार्ट ई- 204.56 लाख - 102.28 लाख

बारासिरोही पार्ट एफ- 271.53 लाख- 135.765 लाख

पनकी कलां-- 58.33 लाख-- 29.165 लाख

विनायकपुर पार्ट सी- 55.93 लाख-- 27.965

परमियांपुरवा पार्ट ए-- 55.96 लाख-- 27.815 लाख

बैरी-- 55.63 लाख-- 27.815 लाख

लखनपुर-- 53.55 लाख- 26.775 लाख

गड़रियनपुरवा- 57.33 लाख- 28.665 लाख

ख्यौरा पार्ट ए- 24.44 लाख-- 12.22 लाख

धनऊपुरवा- 47.83 लाख- 23.915 लाख

विसायतपुर कछार- 284.38 लाख- 142.19 लाख

देवी सहाय नगर - 16.40 लाख-- 8.20 लाख

चन्देल गेट नानकारी- 68.81 लाख- 34.405 लाख

लक्ष्मीपुरवा- 29.69 लाख- 14.845 लाख

कोपरगंज मंडी- 60.37 लाख- 30.185 लाख

टोटल- 1344.74 लाख- 572.37 लाख

(प्रोजेक्ट कास्ट, बजट जारी लाख रू। में हैं)