कानपुर (ब्यूरो) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सिटी के फुटवियर ग्र्रुप के जाजमऊ, फूलबाग स्थित बंगले व कार्यालय के अलावा उन्नाव इंडस्ट्रियल एरिया बंथर, इंडस्ट्रियल एरिया अकरमपुर ङ्क्षसगरौसी स्थित टेनरी व कार्यालय के साथ ही नोएडा समेत कुल 12 स्थानों पर छापे की कार्रवाई की है। इसमें एक केमिकल सप्लायर का प्रतिष्ठान भी शामिल है। जिस कंपनी पर छापे की कार्रवाई की गई है। उसका यूरोप और अफ्रीकी देशों में बड़ा कारोबार है। विदेश में भी कंपनी का 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश मिला है। फुटवियर समूह की वहां आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां हैं। जिन कंपनीज को ग्र्रुप की ओर से निर्यात किया गया है उनकी भी जांच की जा रही है।

आय और खर्चों में काफी अंतर पाया
इनकम टैक्स ने सिटी की प्रमुख शू कम्पनी ग्र्रुप के कानपुर, उन्नाव और नोएडा स्थित प्रतिष्ठानों पर छापे में 60 लाख की नकदी और 60 लाख की ज्वैलरी बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया है। जांच में कंपनी की आय और खर्चों में काफी अंतर पाया गया है। इसके आधार पर कैश व ज्वैलरी की जब्ती की गई है। कंपनी इन का ब्यौरा देने में नाकाम रही है। कुल 60 करोड़ की ऐसी संपत्ति के प्रमाण मिले हैं जिन्हें कंपनी की ओर से अब तक घोषित नहीं किया गया है।