कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी के 29 स्टार्टअप एग्रीटेक, हेल्थटेक और फिनटेक के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। संस्थान की सोशल इनोवेशन लैब के मार्गदर्शकों ने इन स्टार्टअप को सलाह के साथ आर्थिक मदद व तकनीक भी उपलब्ध कराई थी। इसमें से छह स्टार्टअप अपने उत्पादों को बाजार में लांच कर चुके हैं और 23 ने हाल ही में अपने उत्पाद विकसित किए।

दिल्ली में निवेश पर चर्चा
डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर के मुताबिक नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में निवेश चर्चा भी हुई। जिसमें प्रमुख कारपोरेट व सरकारी हितधारकों के साथ ही निवेशकों व पूंजीपतियों ने भाग लिया। इसमें नौकरी डाट काम के कार्यकारी अध्यक्ष व संस्थापक संजीव बिखचंदानी मुख्य अतिथि रहे।

निजी निवेशकों से 60 करोड़
प्रो। करंदीकर ने बताया कि संस्थान ने स्टार्टअप के उत्पाद विकास और बाजार तक पहुंचाने में सहयोग किया था। निजी निवेशकों से 60 करोड़ और सरकारी व सार्वजनिक अनुदान से लगभग छह करोड़ रुपये भी जुटाए। शुरुआती चरण में 23 स्टार्टअप्स में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये और छह को 20 लाख रुपये का अनुदान मिला था।